95 total views

उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला का लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों। हरिद्वार मे गलत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर मे बस खाई मे जा गिरी यह घटना हरिद्वार जिले मे रुड़की के समीप हुई यहां मुजफ्फरनगर डिपो की एक बस एकाएक खाई में गिर गई। बताया गया है कि यह भयावह सड़क हादसा दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर उस समय घटित हुआ जब बस चालक सामने से आ रही कार को बचाने की कोशिश कर रहा था। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके मे पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद कार चालक के मौके से फरार होने की खबर सामने आ रही है। वो तो गनीमत रही कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। अन्यथा हादसे का अंजाम और भी अधिक भयावह हो सकता था। बताया गया है कि इस सड़क हादसे में रोडवेज बस चालक सहित तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.