100 total views

अल्मोड़ा प्रसिद्ध चिकित्सक डा़ गजेन्द्र थापा की स्मृति मे आज कुन्दन लाल साह प्रेक्षागृह में गोरखा समाज अल्मोड़ा की ओर से पूर्व लोकायुक्त व न्यायमूर्ति सुधीर वर्मा की गरिमामय उपस्थिति मे स्मृति दिवस मनाया गया , कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुवे मुख्य अतिथि मनोज तिवारी विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ,मनोरमा जोशी एस बी राना आज सम्मानित किये गये डा हरीश आर्या तथा डा. कौशल पाण्ड़े ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का संचालन मीना चौहान ने किया । इस अवसर पर काजल भारती शौरभ जोशी ,शौरभ पन्त व गितांग , ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किये , सभी अतिथियों को गोरखा समाज की ओर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वितार ब्यक्त करते हुवे मंगल दीप बिद्या मन्दिर की संचालिका मनोरमा जोशी मे कहा कि ड़ा गजेन्द्र थापा जैसे चिकित्सकों की आज के समय में बहुत ही कमी है , । विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि , डा गजेन्द्र थापा ने जन -जन की दो लेवा की आज उनकी याद ताजा हो गई नझोला व टार्च वेकर घर घर रोगियो को देखने जाते थे , बिना लोभ व लालच के वे गरीबों की सेवा करते रहे , वे गढवाल मे भी रहे जब उनका वहां से स्थानान्तरण हुवा तो लोगों ने विरोध ब्यक्त किया वे साठ के दशक मे बहुत ही सक्रिय रहे , सेवानिबृति के बाद वह घर से ही रोगियों की सेवा करते रहे ,समय पर उपचार ना कराने वाले रोगियों को डाढ भी पड़ती थी । आज के समय मे बहुत से चिकित्सक है , पर सेवा भाव की कमी है । इस अवसर 2014 से चिकित्सक के रूप मे कार्य कर रहे डा .हरीश,आर्या ने कहा कि उन्होने सेवाभावी चिकित्सक रहे डा.गजेन्द्र थापा को अपनी श्रद्धान्जली गी उन्होंने कहा कि पहाड़ का जनमानस अपने स्वास्थ के प्रति सचेत नही है । उन्होने कहा कि रोगियों को अपने स्वास्थ के प्रति सचेत होना चाहिये । कोविड़ काल में लोगों की तड़फ देखी , वर्ष मे एक बार हैल्थ जांच जरूर होनी चाहिये ।
सम्मानित किये गये मेड़िकल कालेज के दूसरे चिकित्सक 2016 से चिकित्सक का कार्य कर रहे है इस समय एनएसथीथिया चिकित्सक डा . कौशल पाण्ड़े ने कहा कि डा गजेन्द्र थापा ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो योगदान दिया वह अनुकरणीय है । मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने डा. गजेन्द्र थापा को अपनी श्रद्धान्जली देते हुवे कहा कि डा गजेन्द्र थापा जैसे चिकित्सकों की आज भी जरूरत है , उन्होंने अपने कार्य को ब्यावसाय की तरह नही सेवा की तरह लिया , सभी चिकित्सकों , को उनसे प्रेरणा लेना चाहिये उनकी पुत्री विद्या देवी बर्मा इलाहाबाद मे सेवायें दी । डा गजेन्द्र थापा के नाम पर मेड़िकल कालेज मे एक फैकल्टी होनी चाहिये । इसवअवसर पर गोरखा समाज सुधार समिति के अध्यक्ष एस बी राना ने सभी का आभार ब्यक्त किया ।
अन्त में अध्यक्षता करते हुवे उत्तर प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति सुधीर वर्मा ने सभी का आभार ब्यक्त करके हुवे कहा कि इतनी वर्षा मे भी लोगों की भागीदारी सराहनीय है । उन्होंने कहा कि चिकित्सक किसी भगवान से कम नही है , किन्तु आजकल लोभ लालच एक ब्यावधान है । इस कार्यक्रम संयोजन कटक पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा , डा जे सी दुर्गापाल ,दयाशंकर टम्टा , पूरन चन्द्र तिवारी विशन दत्त जोशी , एस कुमार हरिओम हुरुंग ज्योति थापा प्रीति थापा , जगत रौतेला , चन्द्रा थापा , चित्रा थापा, पुष्पा थापा ,आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.