47 total views
अल्मोड़ा राष्ट्रीय दृष्ठिहीन संघ के सचिव डी के जोशी के निधन पर संघ से जुड़े लोगों ने एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जली दी ।दृष्ठिहीन संघ से जुड़े हुवे सामाजिक कार्यकर्ता शिवदत्त पाण्ड़े ने कहा कि डी के जोशी ने नेत्रहीन संघ में काम करते हुवे कई नेत्रहीन दिब्यांगो को ब्रेल लिपि में प्रशिक्षित कराया तथा योग्यतानुसार उन्हें आरक्षित पदों मे नियुक्ति भी दिलाई। वे समय -समय पर दिब्यांगों के शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित करते रहे । वर्ष मे कम से कम दो बार ब्रेल दिवस तथा हेलंग केलर के जन्म दिन पर उनके द्वारा हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित होते रहे ।
शोक ब्यक्त करने वालो मे दृष्ठिहीन संघ से जुड़े , जमशेद सिह चौहान , शिवदत्त पाण्ड़े भुवन चन्द्र लोहनी ललित नयाल शिवराज सिंह, गंगा दत्त जोशी जगदीश बनोला , जगदीश ममगई आदि ने शोक ब्यक्त किया । उ लो वा के वरिष्ट नेता एड जगत रौतेला के पिता के निधन पर उन्हे भी श्रद्धान्जली गी गई जिसमे शिवदत्त पाण्ड़े बसन्त खनी , राम सिंह आदि शामिल रहे