46 total views
उधम सिंह नगर -जनपद के काशीपुर में आज एक वैवाहिक स्थल के बाहर खड़ी कार में एक युवक का शव मिलने से बारातियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक कटघरिया हल्द्वानी से रिश्तेदारी में हो रही बापात में शामिल होने के लिए अपने दो मित्रों के साथ काशीपुर आया था। युवत का शव मिलने पर पुलिस को लूचना दी गई ,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पन्चमामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक कठघरिया हल्द्वानी के रहने वाला है इसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है इसका नाम धीरज बिष्ट पुत्र स्वर्गीय पान सिंह बिष्ट बताया गया यह अपने मित्र नीरज बिष्ट की कार संख्या UK04 H 8889 से एक अन्य मित्र राहुल के साथ काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर में स्थित सत्यम पैलेस में एक विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए आया था। सुबह आसपास के लोगों ने कार को खोलकर देखा तो उसमें धीरज मृत अवस्था में मिला पाया गया।आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक माता पिता के चार बेटे बेटियों में इकलौता बेटा था। घटना के बाद मृतक धीरज के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मृतक परिवार की तरफ से किसी भी तरह की तहरीर आने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि तीनों हल्द्वानी से एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए अल्टो कार से चले थे। उनमें से दो युवक हल्द्वानी तथा उनमें से एक इच्छा का रहने वाला है। इन तीनों के द्वारा रास्ते में मादक पदार्थों का सेवन करने की बात भी सामने आ रही है। दोस्त ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।