158 total views

  अल्मोड़ा  उत्तराखण्ड़  सरकार के कैविनेट मन्त्री शौरभ बहुगुणा ने गौ – सदन ज्योली   में  पहुंच  कर गौशाला  में  गायों को गौग्रास खिलाया,  यहा आयोजित सभा मे शौरभ बहुगुणा ने कहा कि बी जेपी की सरकार मे उन्हे बेजुवान पशुओं की सेवा का अवसर मिला है वह अपनी तरफ से इस कार्य मे कोई कसर बाकी नही रखेंगे , उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये की गौ शाला संचालन के लिये जो कुछ भी जरूरी है उनमें से जिला स्तर जिन समस्याओं का समाधान है वह स्थानीय स्तर पर अवश्य कराया जाय , शासन स्तर की समस्याओं का समाधान हेतु वह बिभाग को प्रताव दे । वह इस अवसर  पर  गौसेवा न्यास के उपाध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल सलाहकार चन्द्रमणी भटट् , कोषाध्यक्ष पूरन चन्द्र तिवारी , पालिकाध्यक्ष प्रकाश  चन्द्र जोशी , रेडक्रोस सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल तथा प्रताप सिंह सत्याल ने  ग्राम प्रधान करारमल यशवन्त सिंह  विष्ट , ग्राम प्रधान कनेली प्रतिनिधि नन्दन उपाध्याय तथा ग्राम प्रधान ज्योंली देव सिंह भोजक,सुरेश सलाल पंचायत सदस्यों मॆ मन्त्री का फूलमालाओ से स्वागत किया ।

  यहां पर आयोजित  सभा  का संचालन  करते हुवे गौ शाला के सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल  ने गौ शाला की समस्याओं को मन्त्री जी के सामने रखा ,  पूरन चन्द्र तिवारी ने स्वागत किया तथा चन्द्रमणी भट्ट ने मांगपत्र मन्त्री जी के सामने रखा , तथा संयुक्त रूप से मन्त्री जी को ज्ञापन दिया । सभा को सम्बोधित करते हुवे कैविनेट मन्त्री शौरभ बहुगुणा ने कहा कि इनकी सरकार ने गौशाला -औ व पशुपालकों के हक मे ऐतिहासिक निर्णय लिये है । उन्होंने कहा कि गौशालाओ का अनुदान छ: गुना व दुध उत्पादको के दुग्ध मूल्य में एक साल मे ही आठ रुपये की बृद्धि की गई जो ऐतिहासिक है । उन्होंने कहा कि निकट भविष्य मे गौशालों को और अधिक शसक्त बनाया जायेगा । इस अवसर पर पशुपालन , जिला प्रशासन , के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा कमला जोशी बसन्त बल्लभ पन्त , आनन्दी वर्मा मनोज लोहनी , आनन्दी बर्मा , भुवन राम ,महेन्दर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

इस अवसर पर मन्त्री शौरभ बहुगुणा , बी जे पी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ,   धर्मेन्द्र विष्ट, सुरेश सुयाल ने पशुपालन विभाग के अधिकारी  व चिकित्सको के साथ ही  दुग्ध संघ  , व जिलाप्रशासन  के अधिकारियों ने भी  गौ सदन मे पहुचें लोगों के  गायो को गौ -ग्रास खिलाया ,।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.