23 total views
ऋषिकेश यहां एक व्यक्ति 60 की सवारी करता हुआ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस व्यक्ति को जब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया पता लगाती है नशे में धुत व्यक्ति के साथ के साथ इस तरह का कृतिका कर रहा था जब पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर 60 की सवारी करने वाले शख्स को पकड़ा जो वह माफी मांगते हुए नजर आया पुलिस ने इस व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया सोशल मीडिया मे इसे लेकर तरह -तरह के मत है ,एक पक्ष का कहना है कि यह पशु क्रूरता है तो दूसरे का कहना है कि यह नहीं है, बाजारों में खुलेआम घूम रहे है सरकार को इस पर अंकुश लगाना चाहिये , यह घटना 5 मई को देर रात की है , नशे मे धुत्त एक युवक सांड की पीठ मे सवार हो गया ।। लोगों ने पुलिस मे शिकायत की पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड दिया