106 total views

नई दिल्ली -नार्थ सिक्किम के जेमा मे आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान मौत के मुंह में समा गए, साथ ही कई जवान घायल हो गये मृतकों में तीन जे सी ओ तथा तथा 13 अन्य सैनिक शामिल है ,सेना ने अपने बयान में कहा है कि तीखे मोड़ पर आर्मी का ट्रक अचानक फिसल गया। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया बताया गया है कि इस ट्रक के साथ सेना के दो अन्य वाहन भी चल रहे थे सेना के वाहनों का काफिला सुबह चटन से थंगू की ओर जा रहा था भयानक हादसे के बाद सेना के आपातकालीन बचाव दल ने हॉलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाया चार घायल जवानों का जीवन बचा लिया गया। वहीं अन्य मृतकों को भी को भी देर तक निकाला गया , इस दुखद खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से जान गवाने वाले जवानों को दो ₹200000 और घायलों को 50 -50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि ,उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों के मृत्यु पर वे गहरा दुख व्यक्त करते है और कहा है कि उनकी सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए राष्ट्र कृतज्ञ रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.