101 total views

अल्मोड़ा 23 दिसम्बर शुक्रवार सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में आम सभा आयोजित हुई। जिसमें छात्रसंघ हेतु विभिन्न दावेदारों ने आम सभा में अपनी बातें रखी।
अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कल होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर बूथ आदि की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया।
चुनाव अधिकारी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में छात्रों का सहयोग बहुत जरूरी है। चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गईं हैं। चुनाव संचालन को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों के सदस्य कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल एवं कुलानुशासक मंडल के सदस्यों के साथ शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी सहयोग दे रहे हैं।
आम सभा संचालन समिति की प्रो भीमा मनराल, प्रो गिरीश चन्द्र साह,प्रो इला बिष्ट,डॉ नंदन सिंह बिष्ट ने सभा का संचालन किया और डॉ धनी आर्या, डॉ सुशील कुमार भट्ट, डॉ मनोज बिष्ट, लियाकत अली आदि ने संचालन में अपना सहयोग दिया।
परिसर के कुलानुशासक डॉ मुकेश सामंत ने छात्रसंघ चुनाव को बिना व्यवधान हुए सम्पादित कराने के लिए कुलानुशासक मंडल के सदस्यों का सहयोग लिया।
छात्र संघ चुनाव की आम सभा में विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो जया उप्रेती (संकायाध्यक्ष,विज्ञान), प्रो सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), प्रो जे एस बिष्ट (संकायाध्यक्ष, विधि), प्रो मधुलता नयाल,डॉ डी पी यादव, डॉ दीपक, डॉ संजीव आर्य, डॉ संदीप कुमार, प्रकाश भट्ट, मनीष तिवारी, डॉ देवेंद्र धामी, आर एस बगडवाल, भुवन विद्यार्थी, डॉ गीता खोलिया,डॉ साक्षी तिवारी, आनंद सिंह बिष्ट, डॉ नवीन भट्ट, डॉ राम चन्द्र मौर्य, डॉ बचन लाल, डॉ श्वेता चनियाल, डॉ शैली, डॉ गौरव कर्नाटक,डॉ ललित जोशी, डॉ गोकुल देवपा, डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ रवींद्र पाठक, डॉ पीयूष पोखरिया, डॉ बिभाष मिश्र,कमलेश नेगी, गुलाब राम, पूरन आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.