22 total views
अल्मोड़ा 24 फरवरी व्यापार मंडल के शिष्ट मंडल द्वारा दुग्ध संघ के दूध के प्रति पैकेट में 8रुपए की बड़ोतरी के विरोध मै जिलाधिकारी से मुलाकात की गई, और ज्ञापन भी सौपा तथा इस मनमानी पर व्यापारियों और व्यापार मंडल द्वारा अपना रोष जताया गया, तथा एक साथ आठ रुपये की बढोत्तरी को गरीबो पर आर्थि क बोझ बताया ब्यापार मण्डल मे कहा बै कि पहले ले ही अल्मोड़ा दुग्ध संघ के प्रति पैकेट मूल्य अन्य दुग्ध उक्पादों की तूलना में प्रति पैकेट मूल्य से ज्यादा रहते है, यदि मूल्य बढाया भी जाता है तो धीरे -धीरे बढाया जाता है । एक एक रुपए करके मूल्यों में वृद्धि की जाती है ,पर अचानक इतनी बढौतरी से व्यापारी वर्ग बहुत नाराज है । ब्यापारियों ने कहा है कि अगर महंगा ही बेचना है तो अन्य डेयरी उत्पाद बेचे जाएंगे, और ब्याुारी आंचल से जुड़े उत्पादों का बहिष्कार करेंगे आंचल की दुग्ध की गाड़ियों का बाजार में प्रवेश करने से भी रोका जाएगा,, मुलाकात करने नालों मे व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष प्रतेष पांडे, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह उपसचिव अमन नज्जोंन, कमलेश शर्मा आदि उपस्थित थे,