Loading

अल्मोड़ा वर्ष 2023 में जनपद अल्मोड़ा के थाना धौलछीना, देघाट व थाना सल्ट की अपराधियों को सजा दिलाने में दोषसिद्धि दर शत प्रतिशत रही । एस एस पी ने बताया कि रुलिस की कड़ी मेहनत,परिश्रम व टीम वर्क से यह सम्भव हो सका

इस उपलब्धि पर एडीजी Law & Order  इन थानों के थानाध्यक्षो को सराहना पत्र  प्रदान किया पुलिस मुख्यालय देहरादून में राज्य के पुलिस स्टेशनों में दोष सिद्ध दर बढ़ाए जाने के लिए उनमें प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन करने के अनुपालन में वर्ष 2023 में दोषसिद्धि प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस समीक्षा में जनपद अल्मोड़ा के थाना धौलछीना,थाना देघाट व थाना सल्ट का दोषसिद्धि प्रदर्शन 100% रहा। ए0पी0 अंशुमन अपर पुलिस महानिदेशक  अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा विगत वर्ष 2023 में अपराधियों को सजा दिलाने में दोषसिद्धि दर 100 प्रतिशत रखने के लिए थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार,थानाध्यक्ष देघाट  राहुल राठी,थानाध्यक्ष सल्ट  अजेन्द्र प्रसाद सहित तीनों थानों के नियुक्त पुलिस बल की कड़ी मेहनत व परिश्रम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। एसएसपी अल्मोड़ा  देवेन्द्र पींचा द्वारा तीनों थानाध्यक्षों व पुलिस बल को बधाई देते हुए,भविष्य में भी इसी लगन और मेहनत से कार्य करने को प्रेरित किया गया।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.