Loading

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों मे गुलदारों का देखा जाना अब आम बात हो गई है पिछले दिनों के अल्मोड़ा के केन्द्रिय विद्यालय मे बाघ दिखा तो अब नैनीताल वन प्रभाग के नौकुचिया ताल के पास बाघ का जोड़ा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, अल्मोड़ा मे बाघ दिखने की घटना को गम्भीरता से नही लिया गया किन्तु नौकुचिृाताल की घटना को गम्भीरता से लिया गया है जिसके चलते प्रशासन ने तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिये हैँ।बताया गया कि बाघ के जोड़े पर कैमरा ट्रैप किया जा रहा है और इस पर निगरानी रखी जा रही है जरिये निगरानी रखी जा रही है। प्रशान ने 30 कैमरे गांव के उस वन क्षेत्र में लगाए गये हैँ जहां बाघ की उपस्थिति बताई जा रही है । पबन विभाग की ओर से गांव वालों को यह हिदायत दी गयी है कि वे किसी भी स्थिति में जंगल की ओर न जाएं । वन क्षेत्राधिकारी बताया कि नैनीताल वन प्रभाग से सटी हल्दवानी वन प्रभाग की छकाता रेंज को बाघों की नर्सरी माना जाता है तो ऐसे में यह भी संभव है कि बाघों का जोड़ा छकाता रेंज से चलकर नैनीताल की मरोरा रेंज होते हुए नौकुचिया ताल के जंगल में आया हो । हांलांकि, उन्होंने कहा कि वन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है ।बाघ को पकडने की कार्यवाही की जा रही है ।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.