Loading

रामनगर मे दो दिवसीय जी -20 सम्मेलन का शुभारम्भ हो गया ऐजेन्सियों की खबरों के अनुसार सम्मेलन मे शामिल होने आये सभी प्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत किया गया । सम्मेलन मे 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे है । जिसमे रसिया से चार नाईजीरिया से दो रिपब्लिक आफ कोरिया से एक ,यूनाईटेड आप अमेरिका से दो ब्राजील से एक पीपुल रिपब्लिक आप चायना से दो यूनाईचेड किंगडम से पांच, जापान से एक फ्रान्स से तीन , ईटली से दो , साऊथ अफ्रिका से तीन , स्पेन से एक , आस्ट्रेलिया से एक नीदर लैन्ड से दो , यूरोपियन संघ से दो , सउदी अरब से चार , कनाड़ा से दो कुल 38 प्रनिधियों की भागीदारी हो रही है ।

ये विदेशी मेहमान ज्यों ही पंन्तनगर एयर पोर्ट पहुंचे इनका टीका लगाकर , स्वागत किया गया , तथा स्वागत मे मनमोहक छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया ,इसके बाद मेहमान होटल रेडिसन ब्लू के लिये रवाना हुवे । यहां कुमाऊनी ब्यजनों का लुत्फ उठाने के बाद , वे रामनगर के लिये रवाना हुवे ,रामनगर के ढिकुली मे यह सम्मेलन हो रहा है , ढिकुली मे स्थाई व अस्थाई सभी अतिक्रमण हटाये गये है , कार्यक्रम के लिये सुरक्षा के कड़े प्रवन्ध किये गये है सम्मेलन स्थल व नगर को वैश्विक सम्मेलन के अनुरूप सजाया गया है तथा सुरक्षा के चाक चौबन्द ब्यवस्थाये की गई है , 29, की तरह ही 30 मार्च को सम्मेलन मे अन्तराष्ट्रीय सम्बन्धों व मुद्दों पर बातचीत हो रही है ,।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.