105 total views

गैरसैण मे संबिधान दिवस 26जनवरी एवं बसंत पंचमी के महापर्व पर चयनित शहीद स्मारक स्थल पंचाली में विशाल ध्वजा रोहण कार्यक्रम में महिला मंगल दल ग्रामपंचायत पंचमी मूसू बोखनारा क्वेलख के साथ बिभिन बिद्यालयो के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें स्थाई राजधानी गैरसैंण संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संचालक जसवंतसिह बिष्ट ने संचालन में मुख्य बक्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य बिरेंद्र आर्य ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी पंचाली देवेन्द्र बिष्ट राजेन्द्र बिष्ट स्युणी मल्ली बिरेंद्र बिष्ट चौखुटिया महिला मंगल दल अध्यक्षा पंचाली नन्दाबलभ पाण्डे देहरादून आदि बक्ताओ ने प्रथम बिन्दु स्थाई राजधानी गैरसैंण को पूर्ण राजधानी को घोषित कर संचालित की जाय जिसमें जनता बहुत इन्तजार कर चुकी हैं बार बार के टालमटोल अब सहन नही किया जाने के साथ पांचाली में चयनित राज्य स्तरीय शहीद स्मारक मेडिकल कॉलेज एम्स की तर्ज का चिकित्सालय शहीद संग्रहालय निर्माण के लिए सरकार से अपील करते हुए सरकार के 23सालो से प्रदेश को खुर्त बुर्त किया गया जिसका खामियाजा जोशीमठ झेल रहा है जिस पर खेद व्यक्त करते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ स्थाई राजधानी गैरसैंण को शीघ्र घोषित कर संचालित नहीं किया जाता है तो चारधाम यात्रा को बाधित व 2024के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए पूरे प्रदेश स्तर पर रणनीति तैयार किया जाना तय किया गया कार्यक्रम में एंगोला की महिला मंगल दल द्वारा स्टोल भी लगाया गया जिसमें चाय व घरेलू व्यंजन आर्से परोसें गये थे जिसमें उपस्थित स्थाई राजधानी गैरसैंण संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी पत्रकार श्री पवार जी गैरसैंण ग्राम पंचायत पंचाली नोगाव एंखोला मूसो बोखनारा क्वेलख चोखुटिया स्यूणी मल्ली माईथान खनसर आदि के लोग व पांचाली क्षेत्र के विद्यार्थियों के छात्र छात्राएं शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.