109 total views

अल्मोड़ा, 19 दिसंबर जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पाण्डे ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश में प्रचलित समस्त अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की योजना संचालित है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत एल0पी0जी0, आई0डी0 मैपिंग भी की जा चुकी है। योजना के अन्तर्गत अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह अपै्रल, 2022 से जुलाई, 2022 के मध्य प्रथम, माह अगस्त, 2022 से नवम्बर, 2022 के मध्य द्वितीय एवं माह दिसम्बर, 2022 से माह अपै्रल, 2023 के मध्य तृतीय गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अन्तोदय कार्ड धारकों द्वारा योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेन्सी में जमा कर नियमानुसार सिलेण्डर प्राप्त किया जायेगा। तत्पश्चात् गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता द्वारा चार माह में सिलेण्डर रिफिल नहीं करवाया जाता है तो चार माह में एक निःशुल्क कोटा स्वतः समाप्त हो जायेगा। ऐसे अन्तोदय राशन कार्ड धारक जिनके पास अभी गैस कनेक्शन हीं है , उन्हें प्रथमतः नया गैस कनेक्शन प्राप्त करना होगा। जिन अन्तोदय राशन कार्ड धारकों के नाम गैस कनेक्शन है किन्तु उनका नाम एल0पी0जी0 आई0डी0 मैपिंग सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण योजना का लाभ लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है तो वह अपनी सम्बन्धित गैस एजेन्सी/पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्र खाद्य अधिकारी कार्यालय में राशन कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन अभिलेख जमा करवाकर मैपिंग के उपरान्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.