Loading

अल्मोड़ा भिकियासैंण ब्लॉक के एक राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाकर बीईओ ऑफिस से संबद्ध कर दिया है।

अभियोजन पक्ष का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाचार्य ने मंगलवार को अपने ही विद्यालय की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। घर लौटने पर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। शिकायत बीईओ रवि मेहता तक पहुंची तो उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाकर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय भिकियासैंण से संबद्ध कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर भिकियासैंण तहसीलदार निशा रानी ने बुधवार को स्कूल जाकर जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। इधर, स्कूल में हुई अभिभावक संघ की बैठक में वक्ताओं ने आरोपी प्रभारी प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाने की मांग की।

यह घटना गुरु शिष्य परम्परा को कलंकित करने वाली घटना है । यह पहली घटना नही कई बार स्कूलों में कक्षाओं पढाने पर भी विवाद हो जाते है । जिसका खामियाजा शिक्षक बच्चियो मे से किसी एक को भुगतना पड़ता है ।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.