अल्मोड़ा 10 जून, 2022 (सूचना)- मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) नवनीत पाण्डे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन-(माह-जून) 2022 में निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रियाओं यथा (नाम निर्देशन, नामांकन पत्रों की जॉच, नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह् आवंटन, मतदान/मतगणना) को राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यवस्थाओं को सम्पादित किये जाने हेतु समस्त विकास खण्डों के लिए नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेन्ट रिटर्निंग आफिसर) को दिनॉंक 11 जून, 2022 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से विकास भवन अल्मोड़ा में उक्त कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने समस्त निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेन्ट रिटर्निंग आफिसर) को निर्देश दिये है कि वे पंचायत उप निर्वाचन-2022 के लिए निर्धारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्धारित तिथि एवं समयानुसार अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।