Loading

हल्द्वानी UKSSS परिक्षा मे सफल अभ्यर्थियों ने आज उत्तराखण्ड़ के सी एम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर कहा है कि उन्होंने अपनी ंेहनत से परिक्षाये पास की है अत: उन्हें नियुर्ति प्रदान की जाय सी एम ने उन्हें आस्वासन दिया कि उनके साथ न्याय किया जायेगा ।

जिस प्रकार uksssc परिक्षाओं मे अब तक तीस से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सी एम परिक्षा को रद्द करने की घोषणा कर चुके है ऐसे मे इन छात्रो के साथ न्याय कैसे होगा । एक ऐसा प्रश्नपत्र जो परिक्षा से पूर्व ही वाईरल हो गया ।उसकी जानकारी सार्वजनिक है । फिर ऐसा कौन सा रास्ता निकलेगा जिससे इन्हें नियुक्ति मिलेगी अब यह सोसियल मीड़िया मे बहस का मुद्दा बन गया है ।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.