133 total views

अल्मोड़ा, 24 अप्रैल, 2023 प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री दिनॉंक 25 अप्रैल, 2023 को प्रातः 09ः00 बजे केदारनाथ से प्रस्थान कर 9ः30 बजे पेटशाल हैलीपैड पहुॅचेंगे। 09ः35 बजे पेटशाल हैलीपैड से प्रस्थान कर 9ः55 बजे चितई गोलू मन्दिर पहुॅचकर पूजा अर्चना करेंगे। 10ः30 बजे चितई गोलू देवता मन्दिर से प्रस्थान कर 11ः00 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुॅचेंगे। 01ः30 बजे हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की 104वीं जयन्ती के अवसर पर जनसेवा आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 04ः00 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 04ः10 बजे आर्मी हैलीपैड पहुॅचकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

यातायात मे बदलाव

नगर अल्मोड़ा में वीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत ये रहेगा कल अल्मोड़ा शहर का यातायात प्लान

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कल दिनांक- 25.04.2023 को नगर अल्मोड़ा में वीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत निर्बाध यातायात व्यवस्थापन हेतु निम्नानुसार ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है-
दिनांक- 25.04.2022 को अल्मोड़ा नगर का ट्रैफिक प्लान-
डायवर्जन प्लान-
1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़/कौसानी/रानीखेत/बागेश्वर/ताकुला जाने वाले भारी/हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला- धारानौला-एनटीडी-शैलबैण्ड- लक्ष्मेश्वर होते हुए जायेंगे।
2-पिथौरागढ़/कौसानी/रानीखेत/ताकुला से हल्द्वानी जाने वाले भारी/हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर-एनटीडी-धारानौला- करबला होते हुए जायेंगे।
3- हल्द्वानी से नगर अल्मोड़ा आने वाले हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला तिराहा से नगर अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।
4- हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहन केवल रात्रि 20.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के मध्य नगर अल्मोड़ा में प्रवेश/निकासी करेंगे।
5-दन्या/लमगड़ा से नगर अल्मोड़ा आने वाले वाहन पूर्व की तरह ही अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।
पार्किग व्यवस्था-
1-स्थानीय टैक्सी/निजी वाहन पूर्व की भाँति चलने वाले वाहनों की पार्किग बहुद्देश्यीय भवन शिखर तिराहा, नगर पालिका पार्किंग में ही की जायेगी, अन्यत्र सड़को पर कही भी वाहन खड़े नही होंगे।
2-पार्किंग व्यवस्था रघुनाथ सिटी माँल- पिथौरागढ़- चम्पावत-दन्या- लमगड़ा से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन रघुनाथ सिटी माल में पार्किंग किये जायेंगे।
3-एस0एस0जे मिडिल गेट पार्किग बाँलीबाल ग्राउंड- उक्त पार्किग स्थल पर वीवीआईपी मंत्रीगण/विधायक गण/अध्यक्षगण/वीआईपी आदि मंत्रीगणों के वाहन पार्क होंगे।
4-सिमकनी ग्राउंड पार्किग स्थल- 1- हल्द्वानी /नैनीताल से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस/कार बेस तिराहा होते हुए सिमकनी ग्राउण्ड में पार्क होंगे।
2-बागेश्वर/कौसानी/रानीखेत से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस/कार पाण्डेखोला लोअर माल रोड होते हुए सिमकनी ग्राउण्ड में पार्क होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.