124 total views

अल्मोडा 25 सितम्बर पितृ बिसर्जन अमावस्या पर आज गो सदन ज्योली मे जाकर लोगो मे अपने पितरों को तृप्त करने हेतु विशेष गो ग्रास अर्पित किया । इस अवसर पर श्राद्ध व तर्पण का महत्व बताते हुवे गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि असली श्राद्ध हजारों सालों की सभ्यता परम्परा , पूर्वजो के आदर्शो को सहेजना ,संरक्षण करना , उसे आगे बढाना ही श्राद्ध है। गौ आदि प्राणियो पूज्य पितरो , आचार्यों को तृप्त करना ही तर्पण है गौशाला सनातन धर्म की हजारों सालों की वैदिक परम्पराओं से लोगो को जोडना व गौ ग्रास व उत्तम भोग से बिद्वानो , आचार्यो को तृप्त करना ही गौशाला का लक्ष्य है । उन्होंने प्रति माह गौशाला को दान देकर संचालित करने वाले दानदाताओं तथा गौशाला मे इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं के घर परिवार तथा पितरं की तृप्ति की कामना की ,इस अवसर पर गौशाला के सचिव पूरन चन्द्र तिवारी , यशवन्त परिहार ,राजेन्द्र काण्डपाल तरूण काण्डपाल , आनन्दी बर्मा ,बसुधा पन्त आदि लोगो ने गौवो के लिये बिशेष भोग तैयार किया तथा श्रद्धा से उन्हें गौ ग्रास प्रदान किया , कार्यक्रम में महेन्द्र सिह , आशा , ललिता बिष्ट ,आदि ने बिशेष योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.