118 total views

अल्मोड़ा पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत ने थाना द्वाराहाट का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण और थाना स्टाफ एवं ग्राम प्रहरी के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक निर्देश आज दिनांक 10.12.2022 को *श्री तिलक राम वर्मा पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत* द्वारा थाना द्वाराहाट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान *थाना परिसर, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय, हवालात, थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस, महिला हैल्प डेस्क, मालखाना, माल मुकदमाती, सरकारी सम्पत्ति, थाना अभिलेखो, आपदा प्रबन्धन उपकरणों, दंगा नियन्त्रण उपकरणों* का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, हेड मोहर्रिर गणेश सिंह राणा के अलावा थाने के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान थाने की साफ –सफाई, कर्मचारी बैरिक का लेआउट, माल मुकदमाती एवं थाना अभिलेखो का रख – रखाव संतोषजनक पाया गया ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचनाओं एवं लम्बित जांच अहकामात की समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष एवं अन्य विवेचनाधिकारीयो को आवश्यक निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों तथा क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की भी अलग-अलग मीटिंग लेकर उनकी समस्याएं सुनी गई और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये, इस दौरान थाने पर उपलब्ध आर्म्स एमुनेशन की कर्मचारियों से हैण्डलिंग करायी गई तथा आपदा प्रबन्धन उपकरण के बारे में आवश्यक जानकारी देकर आपदा प्रबन्धन उपकरणों का अभ्यास भी कराया गया।
थानाध्यक्ष एवं अधीनस्थ स्टाफ को नशा मुक्ति अभियान, साईबर अपराधों एवं महिला सम्बन्धी अपराधों एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जन जागरुकता अभियान चलाने तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप एवं गौरा शक्ति एप के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए विशेष निर्देश दिये गये एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं सी0एल0जी0 मैम्बरान के साथ भी अलग से मीटिंग की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.