159 total views

अल्मोडा 30जुलाई महिला पुलिस थाने ने भी नशे के विरुद्ध चलाया अभियान नगर क्षेत्र में जगह-जगह उगी भांग को नष्ट, किया नगर क्षेत्र में लोगों को नशे के प्रति किया जागरुक
श्री करते हुवे प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा के नेतृत्व में दुगालखोला क्षेत्र में आस-पास के लोगों के सहयोग से सड़क किनारे लगे भांग की खेती को नष्ट किया गया तथा महिला थाना अल्मोड़ा कैम्पस में भी भांग की खेती को नष्ट किया गया, नशा मुक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष द्वारा एनटीटी क्षेत्र में युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए नशे का सेवन न करने की सलाह और किसी भी प्रकार से नशे से दूर रहने की अपील की गई! युवकों को नशीले पदार्थों से होने वाले शारीरिक मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति नशा करते हैं और नशे पर नियंत्रण ना कर पाना उनका चुनाव नहीं बल्कि मजबूरी होती है जो धीरे-धीरे बढ़ जाता है नशा व्यक्ति के हंसते खेलते जीवन और परिवार को तहस-नहस कर देता है इसलिए आप लोग अपने जीवन में नशा न करने की शपथ लेते हुए समाज को नशे के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.