151 total views


अल्मोड़ा 29 जुलाई, अपर सांख्यकी अधिकारी उदित वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नियोजन विभाग द्वारा राज्य के विकास हेतु नवाचार पॉलिसी तैयार की जा रही है जिसे क्रम में सी0पी0पी0जी0 की टीम द्वज्ञरा जनपद अल्मोड़ा के एसएसजे कैम्पस में नवाचार विशेषज्ञ राजेश कुमार द्वारा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अल्मोड़ा व छात्र अधिष्ठान एसएसजे कैम्पस के निर्देषन में विचार-विमर्श किया गया। जिसमें एसएसजे कैम्पस के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, राजकीय पॉलिटैक्नीक के शिक्षक, छात्र-छात्रायें, राजकीय औद्यागिक संस्थान के शिक्षक, छात्र-छात्रायें तथा जनपद में नवाचार कार्य कर रहे उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर सी0पी0पी0जी0 विशेषज्ञ राजेश द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार प्रदेश में नवाचार कार्य कर रहे उद्यमियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से जनपद में नवाचार की वर्तमान स्थिति, भविष्य हेतु नवाचार की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किये गये। जनपद में नवाचार कार्य कर रहे उद्यमी रवि टम्टा द्वारा अपने अधिकारों से अवगत कराया गया, हिमालय प्रा0 लि0 के भूपेन्द्र अधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि बंजर भूमि में लेमनग्रास लगायी जाय संस्था इसे क्रय कर इससे शैम्पू व साबुन बनायेगी। नमिता तिवारी द्वारा चैली एैंपण के माध्यम से एैंपण के उत्पादों को तैयार कर विदेशों तक विक्रय किया जा रहा है। कार्यक्रम में डा0 पुष्पा वर्मा, प्रो0 इला साह, गजेन्द्र सिह डसीला, प्रकाश चन्द्र जोशी, कुन्दन लाल, दयाकृष्ण परगाई, रमेश सिंह रा0 पालिटैक्नीक की व्यख्याता दीपा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.