152 total views

अल्मोड़ा 27 जून विभागाध्यक्ष कम्यूनिटि मेडिसन विभाग डा0 संजीव दवे ने बताया कि 25 जून, 2022 को सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के कम्यूनिटि मेडिसन विभाग द्वारा संस्थान के प्राचार्य डा0 चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता एवं निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में अन्तराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फैल रहे नशे से युवाओं को सुरक्षित करना है। इस अवसर पर डा0 रूचिका कविदयाल ने नशे के कुप्रभाव, नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम मंे डा0 मशरूफ ने नशे से पीड़ित व्यक्ति को नशामुक्ति हेतु कॉउसलिंग, नशा मुक्ति केन्द्र आदि के विषय में जानकारी दी। मोहम्मद इकबाल द्वारा नशे के प्रकार, परिवार एवं समाज पर उसके दुष्परिणामों को पॉवर पांइट को माध्यम से समझाया। इस कार्यक्रम में ललित बिष्ट, हितेश दुर्गापाल, शान्ति नयाल, रहमत हुसैन, अनिता नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.