108 total views

अल्मोड़ा नगर में गुलदारों की आवाजाही नगर के लोग बेहद चिंतित है सीसीटीवी कैमरों गुलदारो की पहल कदमी देखी जा रही है ।इस संबंध में पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने वोगों के जानमाल के खतरे की आशंका व्यक्त की है तथा वन विभाग से मांग की है गुलदार को तुरंत पकड़ कर नगर से दूर किया जाना चाहिए।

पिछले कई वर्षों से गुलदार जंगलों को छोडकर नगर की आबादी में चलहकदमी करने लगे हैं इसका प्रमुख कारण यह है के जंगलों में प्रतिवर्ष आग लग जाने से गुलजारों , बाघों के फूड चेन पर प्रतिकूल असर पड़ा है और वह नगरी क्षेत्रों में कुत्तों व आबारा घूम रहे जानवरों की तलाश में पहुंच रहे हैं जिस प्रकार बंदरों ने नगर की तरफ रुख किया है उसी प्रकार अपने भोजन की तलाश में गुलदार भी नगर की तरफ कुछ करने लगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.