67 total views
दुःखी मां बाप के भरोसे पर खरी उतरी दन्या पुलिस
सितारगंज से खोज लाई गुमशुदा चिराग, गमजदा चेहरों पर बिखेरी मुस्कान थाना दन्या क्षेत्र के ग्राम भैसाड़ी निवासी एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी कि उनका 14 वर्षीय बालक घर से बिना बताए कहीं चला गया है। *थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार* द्वारा टीम गठित कर नाबालिग बालक की तलाश हेतु खोजबीन शुरू की गई । पुलिस टीम द्वारा आस पास के लोगों से जानकारी जुटाकर व सुरागरसी पतारसी करते हुए *अथक प्रयासों से सितारगंज उधम सिंह नगर से गुमशुदा नाबालिग बालक को सकुशल बरामद* कर, परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपने *जिगर के टुकड़े को सकुशल* वापस पाकर परिजनों ने *दन्या पुलिस द्वारा की गई तलाशी कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त* किया। पुलिस टीम
.HCP प्रताप सिंका0 सुरेंद्र सिंह नेगी शामिल रहे ।