58 total views
अल्मोड़ा , श्री कल्याणिका देव आश्रम कनरा डोल मे मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी आज अपने पूर्व निर्धारिक कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे , यहां सी एम पुष्कर धामी का जोरदार स्वागत किया गया , स्वागत करने वालो मे डोल आश्रम के अधिकारियों के साथ ही बिधायक अल्मोडा मनोज तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिह कुंजवाल आदि मौजूद रहे , ।
मुख्यमन्त्री का हैलिपैड पर विधायक मोहन सिंह मेहरा , बी जे पी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा सुभाष पाण्ड़े जिलाधिकारी , बन्दना पुलिस कप्तान आदि ने आगवानी की । डोल आश्रम के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सी एम यहां पहुचे इस समय बैशाख पूर्णिमा के पन्च दिवसीय वार्षिकोत्सव का आज बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर समापन हो रहा है । यहा सी एम ने विविध कार्यक्रमों मे अपनी भागीदारी की जिसमें एक हजार एक सौ कन्याओं का पूजन भी शामिल रहा , इसके अलावा श्रीयन्त्र पूजन आदि कार्यक्रम भी सम्पन्न हुवे इन सभी रार्यक्रमों मे आश्रम के पीठाधीश्वर कल्याण दास महाराज उनके साथ मौजूद रहे
इस अवसर पर संचालन करते हुवे हरिचैतन्यपुरी ने कहा कि उत्तर भारत मे यह पहला मन्दिर है जहा श्रीयन्त्र स्थापित है इस अवसर पर आश्रम के प्रभारी स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती ने आश्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुवे कहा कि बैशाख पूर्णिमा को हम अपना वार्षिकोत्सव मनाते है , यह आश्रम 1990मे स्थापित हुवा । उस समय कल्याणदास कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे थे , आज यहा एक आस्पताल का लोकार्पण भी किया ,गुरुकुल 2006 से चल रहा है इस आश्रम मे देश विदेश से कई साधक साधना कर रहे है ।
