Loading

पशुओं को आवारा छोड़ने वाले सम्बन्धित पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही

आँपरेशन कामधेनु के तहत पालतु पशुओं को आवारा नही छोड़ने की अपील

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय, द्वारा पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के क्रम में आँपरेशन कामधेनु को जनपद स्तर पर सफल बनाने के लिए सभी सीओ व थाना प्रभारियों को आँपरेशन कामधेनु के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक- 20.02.2023 को लमगड़ा पुलिस द्वारा आवारा पशुओं की देखरेख व उचित पालन पोषण हेतु वर्तमान में प्रचलित ऑपरेशन कामधेनु के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक करने हेतु थाना/चौकी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक किया गया तथा इस दौरान पशु स्वामियों द्वारा अपने 02 पालतु पशुओं की टैगिंग नही करायी गयी थी, जिनको पशु अस्पताल जैंती के वैक्सीनेटर श्री कैलाश सिंह की मदद से टैग लगाये गये, पुलिस द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गयी कि मानवता के नाते अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा न छोड़ें, आवारा छोड़े गये पशु वाहन चालकों के लिए सड़क दुर्घटना का कारण भी बन सकते है इसलिए अपने पशुओं को गौशालाओं में ही रखकर पालन पोषण करें, अपने पशुओं को आवारा छोड़ने वाले सम्बन्धित पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2007 एवं गोवंश संरक्षण (संशोधन) अधिनियम- 2015 के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.