Loading

नशे पर वार लगातार

SSP ALMORA की पुलिस टीम का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार लगातार है जारी

सोमेश्वर पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, पिकप में 33 पेटी अवैध अग्रेजी शराब ले जा रहे 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार, पिकप सीज ■■■■■■■■■■■■■■■■■

अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के तहत एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
दिनांक- 19.12.2022 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा पुलिस बल के साथ रात्रि चैकिंग के दौरान रनमन ककराड बैण्ड पर वाहन संख्या-UK-01 CA-0397 पिकप को रोककर चैक करने पर चालक प्रकाश राम के कब्जे से 33 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए वाहन पिकप को सीज कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने द्वारा बताया कि आरोपी शराब कोसी से सोमेश्वर की ओर ला रहा था, जिसे आस-पास के गावों में थोड़ा-थोड़ा बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
प्रकाश राम, उम्र- 40 वर्ष पुत्र देव राम, निवासी ग्राम रेतीधार, पो0 मनान, थाना सोमेश्वर , जिला अल्मोड़ा
बरामदगी
33 पेटी अवैध अग्रेजी शराब (36 बोतल, 264 अद्धे व 833 पव्वे विभिन्न ब्राण्ड अग्रेजी शराब)
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
2- हेड का0 श्रवण सैनी, थाना सोमेश्वर।
3- हेड का0 वीरेन्द्र चंद, थाना सोमेश्वर।
4- का0 कुलदीप सिंह , थाना सोमेश्वर ।
5- का0 अरविन्द कुमार, थाना सोमेश्वर ।
6- का0 चालक सूरज सिंह, थाना सोमेश्वर

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.