104 total views

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने कोतवाली रानीखेत/ फायरस्टेशन रानीखेत का वार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,

कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का कराया अभ्यास

अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने कोतवाली रानीखेत का वार्षिक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान कोतवाली रानीखेत परिसर, आवासीय परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला डेस्क, मालाखाना, हवालात, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय आदि भ्रमण कर साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कर्मचारी को साफ-सफाई में विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया। थाने की समस्त सरकारी सम्पत्ति की देखरेख व रखरखाव सही ढंग से करने, निष्प्रयोज्य सम्पत्ति को नियमानुसार कार्यवाही कर पुलिस लाईन स्टोर में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर सभी कैमरों को कार्यशील रखने, थाना अभिलेखों का निरीक्षण करने पर सभी रजिस्टरो को अध्यावधिक रखने, लंबित शिकायती/जांच प्रार्थना पत्रों का ससमय निस्तारण करने,
सम्मन, वारंट, नोटिस को नियत तिथि से पूर्व तामील कर माननीय न्यायालय प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का अवलोकन कर संबंधित कार्मिकों को शिकायतकर्ता/ पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रजिस्टर को अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में प्रचलित उत्तराखण्ड़ पुलिस एप के गौरा शक्ति व सभी आनलाईन पोर्टलो में की गयी कार्यवाही का निरीक्षण कर सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रभारी निरीक्षक व कोतवाली में नियुक्त उपनिरीक्षकों के पास लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं को पूर्ण गुणवत्तापूर्वक संपादित कर गुण दोष के आधार पर शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास करवाया गया।
प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया अपराध व यातायात नियन्त्रण हेतु प्रभावी पुलिसिंग की जाय तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की निरन्तर मॉनीटरिंग की जाय।
निरीक्षण के उपरांत थाना/ चौकी के समस्त पुलिस बल का सम्मेलन लिया गया, जिसमें सभी से समस्याएं पूछी गई उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। रानीखेत मे अत्यधिक ठंड होती है, सभी कर्मचारी गणों को आवश्यक गर्म कपड़े धारण कर ठंड से स्वयं को बचाते हुए ड्यूटी करने हेतु कहा गया व ड्यूटी के साथ-साथ अपने घर परिवार के दायित्वों का भी सही से निर्वहन करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए नियमित रूप से कुछ समय निकाल कर योगा/व्यायाम आदि करने हेतु कहा गया। सभी को नशा मुक्त जीवन व्यतीत करने हेतु प्रेरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री टी0आर0 वर्मा, सीओ रानीखेत,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन, उपनिरीक्षक मोहन सौन, का0 विनोद कुमार मौर्या व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

फायर स्टेशन रानीखेत का वार्षिक निरीक्षण
इसके उपरांत एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फायर स्टेशन रानीखेत के कार्यालय, भोजनालय, बैरक, फायर उपकरण और फायर वाहनों का निरीक्षण कर फायर उपकरण और फायर वाहनों को कार्यशील दशा मे रखने के निर्देश दिए गए।
फायर स्टेशन रानीखेत में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहीं पर भी अग्निकांड की सूचना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया, सम्मेलन के दौरान कार्मिकों की समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
निरीक्षण के दौरान एफएसओ एम0पी0 सिंह व अन्य कर्म0 गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.