Loading

लाल कुआं यहां संदिग्ध अवस्था में एक नवविवाहिता की मृत्यु की खबर है मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है की वह लोग उनकी पुत्री से दहेज की मांग कर रहे थे नवविवाहिता का विवाह 2020 को हुआ था।

मृतका के पिता रमेश चंद्र जोशी जी हरिपुर हरिनगर नायक ऊचापुल के निवासी है उन्होंने तयकोतवाली मे प्राथमिकी दर्ज कराते हुवे कहा है । , उनकी पुत्री चरित्रा का विवाह कमलेश काण्डपाल पुत्र हरिशचन्द्र काण्ड़पाल राम तुलारामपुर हल्दुचौड के साथ 11 दिसंबर 2020 को हुवा था । उनका कहना है कि पुत्री के विवाह में उन्होंने पन्द्रह लाख रुपये खर्च किये थे , जिसमे से बर पक्ष को 6 लीख नकद एक स्कुची व लैपटाप तथा अन्य सीमान दिया था । विटिया की बचत पास बुक मे चार लाख रुपया जमा है । मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि मृतका के पति सास , दादी सास ससुर उस पर दहेज के लिये लगातार दबाव बना रहे थे 4नवम्बर की साम को मृतका ने सायं 8बजे बिशाख्त पदार्थ खा लिया या खिलाया गया ,। उम्हे 19.30 पर घटना की जानकारी तब दी गई जबकि उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांत चल रही है ।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.