36 total views
इंदौर के बिलेश्वर मंदिर में राम नवमी के अवसर पर बावड़ी टूट जाने से हुई दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है एजेंसी तथा मीडिया की प्रकाशित खबरों के अनुसार, इस दुर्घटना में 13 लोगों की मृत्यु के साथ ही 19 लोग घायल भी हो गए जिसमे से दो लोगों की मौत अस्पताल पहुचने के बाद हुई , घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भेज दिया गया था । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लगभग तीस से अधिक लोग एक कमजोर बावड़ी के ऊपर बैठ गए जिससे बावड़ी की छत भरभरा कर गिर पड़ी सभी लोग उसमे समा गये। अधिकारियों ने मीडिया को बताया बावड़ी में लगभग 5 मीटर तक पानी भरा हुआ है, बावड़ी से ही पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए नगर निगम द्वारा तीन पंप लगाए गए हैं आशंका व्यक्त की जा रही है की बावड़ी के अंदर अभी कुछ और लोग हो सकते हैं फिर आज रेस्क्यू ऑपरेशन रुका हुआ है जैसे पानी ही निकाल लिया जायेगा रेस्क्यू फिर आरंभ किया जाएगा यह हादसा ,”सपना संगीत संगीता रोड, में स्तिथ मन्दिर मे एक हवन के दौरान हुआ जिस स्थान पर हवन हो रहा था वहां एक बावड़ी थी जिसके ऊपर लोग बैठे हुए थे। वजन ज्यादा होने से वह बावड़ी की छत भरभरा कर गिर पड़ी छत में बैठे हुए सभी 30 लोग कुए के अंदर जा गिरे
मुख्यमन्त्री शिवराज चौहान ने घटना पर दुख ब्यक्त करते हुवे सभी मृतको के परिजनों के लिये पांच – पांच लाख व घायलो के लिये पचास – पचास हजार रुपये की मुवावजे की घोषणा की है
अपडेट – इस घटना मे अब तक 36 लोगो के मरने की पुष्ठि हो गई है , मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व सचिव पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है ।