112 total views

देहरादून एक होनहार नवृुवक इस दुनिया से इस लिये चल बसा कि उसे प्रसिद्ध होने का शौक था ,वह हर रोज कुछ नया करना चाहता था सूत्रों के अनुसार देहरादून निवासी मशहूर यूट्यूबर की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई यह घटना तब घटी जब वह ,यमुना एक्सप्रेस वे पर 300 की स्पीड में बाइक चलाने का करतब दिखा रहा था । जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना को लगभग 24 घन्टे हो गये आज यू ट्यूबर अगस्त्य का अन्तिम संस्कार हो गया ।अगस्त्य चौहान देहरादून का रहने वाला था। वह यूट्यूब पर PRO RIDER 1000 नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था। जिसमें उसके करोड़ों व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं। वह दिल्ली में होने वाली लॉन्ग राइड के कंपटीशन में भाग लेने के लिए निकला था। उसने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी। साथ ही अगस्त्य बाइक चलाते हुए वीडियो भी बना रहा था उसने खुद अपने वीडियो में बताया था कि वह पहली बार इतनी तेज गति से चल रहा है उसने इससे पहले कभी भी 300 की स्पीड से वाईक नहीं चलाई है,। वह पहली बार 300 की स्पीड से बाईक चला रहा था लेकिन वह इस स्पीड के साथ बाइक मे अपने को नही संभाल नही पाया। इस दौरान डिवाइडर से टकराने के बाद अगस्त्य चौहान की मौत हो गई। यह स्पीड़ उसके जिन्दगी की स्पीड बन गई ।

इन दिनों युवाओं मे एक नया जुनून देखा जा रहा है , वह दुस्साहसिक कार्य करमे लगे है शोहरत बटोरना व पौपुलर होना उनकी खासियत बन गई है । सिमित व छोटा परिवार व बच्चोॆ के शौक माता पिता के लिये दुख भरी दास्ता छोड जाते है अगस्त्य भी अपने माता पिता को इसी कसमकश मे छोड कर चल बसा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.