25 total views

अल्मोडा यहां अग्निवीर परिक्षा मे शामिल बोने आये युवाओ के दो गुटों मे आपस मे भिड़न्त हो गई जिससे नन्दा गेवी मन्दिर परिसर के आसपास तनाव उत्पन्न हो गया , जिस पर स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस मे शिकायत की गई तधा गस्त बढाने की मांग की गई । आज अल्मेड़ा मे अग्निनीर भर्ती मे शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में युवा अल्मोड़ा पहुचे थें ।

घटना पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवाओ ं के दो गुचो मे मारपीट हो गई कुछ युवकों के हाथों मे धारदार हथियार भी देखे गये इस घटमाक्रम पर नन्दा देवी मन्दिर समिति ने कड़ा रूख अपनाते हुऐ कहा है कि मन्दिर अराजक तत्वों का केन्द्र बन गया है देर शाम तक युवक युवतियों का यहां जमावड़ा यहां लगा रहता है । जिससे मन्दिर की गरिमा पर भी अलर पड़ रहा है ,पुलिस प्रशासन से भी शिकायत की गई पर पुलिस ब्यवस्था मे सुधार नही देखा गया ।

इस प्रकरण पर कोतवाल अरुण कुमार बर्मा ने कहा है कि पुलिस की अपाजक तत्वों पर कड़ी नजर है नन्दा देवी मन्दिर समिकि की शिकायत पर गस्त बढा गी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.