
46 total views
मध्य प्रदेश की राजनीति में तब भूचाल आ गया जब एक बी जे पी नेता ने एक आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब कर उसे सरेआम बेईज्जत कर दिया , इस घटना का बीडियों सोसियल मीड़िया मे वाईरल होने के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई । पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है , अपराधी की जाति को लेकर अब जातिवादी राजनीति तेज हो गई है ।
इस बीच मध्यप्रदेश के सी एम शिवराज सिंह चौहान नें पीड़ित के घर जाकर उसके पैर धोकर पीड़ित आदिवासी से माफी मांग ली तथा इस कृत्य को गंम्भीर मानते हुने दोषी को कड़ी से कडी सजा दिलाने का आस्वासन दिया ।