26 total views
देहरादून के टपकेश्वर में श्मशान घाट के पास दो युवकों ने एक युवती से ना केवल सामुहिक दुष्कर्म किया अपितु युवती का बीड़ियो भी बना डाला , जब घटना की पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने तिवरित कार्यवाही करते हुवे दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया प्राप्त सूत्रों के अनुसार देहरादून मे 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने से हडकम्प मच गया मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक गौरव ठाकुर (39) वर्ष और उसके साथी रोहित दोनों को गिरफ्तार कर लियाहै , इस सम्बन्ध मे इंस्पेक्टर कैंट सम्पूर्णानंद गैरोला ने बताया कि युवक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया , पूछताछ में रोहित के मोबाइल में वारदात का वीडियो मिला।आरोपियों ने युवती का वीडियो बनाया था।पुलिस ने बतौर साक्ष्य इस मोबाइल को कब्जे में लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।