109 total views
अल्मोड़ा सल्ट के नैणी गांव में एक युवक का शव शोरांग जंगल मे पेड पर लटका मिला जिससे सनसनी फैल गई है ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि युवक को मार उसका शव पेड़ पर लटका दिया गया है क्योंकि शव के पैर जमीन को छू रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण तथा अन्य लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है। साथ ही पोस्टमास्ट्रम भी तीन चिकित्सकों के पैनल से कराने की मांग की है ।
ज्ञातब्य है कि नैंणी गाव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पिछले 9नवम्बर को मजदूरी के सिलसिले में कपकोट क्षेत्र में गया था , वह तभी से गायब हो गया था 11नवम्बर को उसके पिता मदन राम ने कपकोट थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । सोमबार को उसका शव सौराग के जंगल मे पेड़ पर लटका मिला पुलिस ने शव का पंन्चनामा भरकर उसे ,पोस्टमास्ट्रम के लिये भेज दिया है । लोंगो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुवे कहा है कि जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी तो पुलिस ने कार्यवाही क्यों नही की ।