24 total views
रुडकी प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिक युवक व उसकी प्रेमिका ने अपने एक दोस्त मिलकर प्रेमिका के भाई की कर दी । घटना हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ढाढे की ढांणा गांव की है ।यहां 17 साल की उम्र में एक किशोर को अपने ही पड़ोस मे रहने वाली एक किसोरी से प्रेम हो गया । हत्या प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी की भाई की हत्या का रुलिस ने खुलासा किया पुलिस ने बताया कि किशोरी के भाई की लाश प्रेमी राहुल के घर में दफना दी गई घटना का खुलाशा आज लक्सर में एसपी क्राइम ने किया । पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता मे उन्होंने इस पूरी घटना का खुलासा किया। एस पी क्राइम ,रेखा यादव ने बताया कि यही फोटोग्राफर का काम करने वाले एक युवक कुलबीर की बहन का पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। जिसकी जानकारी युवती के भाई कुलवीर को लगी तो उसने बहिन को समझाया -बुझाया। किन्तु बहिन नही मानी तब कुलबीर ने सम्भवत: पुलिस मे शिकायत की बात कही ,इसके बाद बहिन प्रेमी के साथ छुपकर मिलने लगी छुपछुप कर मिलमे से युवती परेशान होंने लगी इससे परेशान होकर प्रेम संबंध में रोड़ा बनने के कारण कुलदीप की इस सगी बहिन ने प्रेमी से मिलकर प्रेमिका के भाई कुलवीर की हत्या करने की योजना बनाई।
बीती छह फरवरी की रात को पहले तो कुलदीप की बहन ने अपने पूरे परिवार को नींद की गोलियां दी और फिर प्रेमी व उसके दोस्त ,राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर की रस्सी से गला घोंट दिया। जिससे कुलदीप की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है ।