137 total views

राज्य स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता को लेकर मंथन


अल्मोड़ा योगनिलयं शोध संस्थान अल्मोड़ा की ओर से योगनिलयम एकेडमी, सचिन मैरिज हॉल,धारानौला में बैठक हुई । जिसमें दिनांक 3 जून से 5 जून, 2023 को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में प्रथम बार आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ओपन योगासन खेल प्रतियोगिता के संबंध में चर्चा की गई। योगनिलयम के निदेशक डॉ0 प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । योग प्रतियोगिता के तहत 5 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिका एवं अंडर 14, 18, 28 (सब जूनियर, जूनियर, सीनियर) तथा अंडर 35, 45, 55 (महिला – पुरुष) की योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ ₹3100 की प्रोत्साहन राशि एवं उत्तराखंड योगासन एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को https://championship.yognilyam.com/ ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही पंजीकरण शुल्क 600 ₹ जमा करना होगा। उत्तराखंड राज्य में किसी भी खेल में यह पहला अवसर होगा जिसमें पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से योगनिलयम ऐप के माध्यम से प्रतियोगिता संपन्न होगी। बैठक में विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र के संयोजक दीपक पांडेय, संरक्षक प्रो0 नीरज तिवारी , मंत्री हेम खुल्बे,सतीश पालनी, योगनिलयं से कृष्णा बिष्ट, खजान चन्द्र जोशी , हिमांशु परगई, करन कराकोटी, मनमोहन गैड़ा,पारुल दानू, प्रियंका नेगी, दीप्ति, आयुष वर्मा, देवानंद सरस्वती, आशीष बिष्ट, यशवर्धन शाही एवं अल्मोड़ा योगासन एसोसिएशन की ओर से जसोद सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट, कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.