207 total views

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, के भूगोल विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिला दिवस के इतिहास, विकास और इसकी महत्ता पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापकों ने अपने विचार रखे। डॉ दीपक ने इस दिवस की प्रासंगिकता पर अपने विचार दिये।डॉ अरविंद यादव ने महिला दिवस के इतिहास पर बात रखी। डॉ नरेश पंत ने कहा कि यह समय आकलन का भी है। एक महिला तो काफी आगे बढ़ी हुई दिखती है और एक महिला हाशिये पर खड़ी। हमें इसके कारण खोजने होंगे। डॉ युगल पांडे ने अपने आस – पास के उदाहरणों से महिला सशक्तिकरण को बताया। डॉ पूरन जोशी ने कमला भसीन की किताब पर विभाग के विद्यार्थियों से चर्चा करवाई। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति जोशी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमें एक संतुलित समाज का निर्माण करना है जिसमें सबको अपने विकास के अवसर मिल सकें। समाज के विकास में पुरुष और महिलाओं को बराबरी से भागीदारी करनी होगी। विभाग के शोधार्थियों और विधार्थियों ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान कु. प्रेमा, कुमारी चाँदनी, महेंद्र, भूपेंद्र, गौरव, त्रिभुवन, इंद्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.