54 total views

अल्मोड़ा , महिला समिति अल्मोड़ा द्वारा सावन हरियाली तीज त्यौहार को आज अपने कार्यालय में बड़े हर्षो व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को तीज की बधाई दी तथा मेहन्दी लगाईं , इस अवसर पर शिव शंकर, , रुक्मणी – कृष्ण , राम व सीता को समर्पित श्रंगार रस से ओत प्रोत गीत , भजन गाये गये । गायको मे मुख्य रूप से जानकी काण्डपाल, मुन्नी जोशी ,निर्मला तिवारी तारा जीना ,व गंगा पाण्डेय ने गायन व भजनों की धूम मचा दी , गंगा पाण्डेय के भजनों ने तो शमा ही बांध दिया यह जिसमे सभी महिलाओं ने लंगत की , आयोजन 3 बजे से शाम 5 बजे तक चला।

इस अवसर पर रोहिणी पंत ,ज्योति त्रिवेदी ,पुष्पा साह आदि ने मेहन्दी महिलाओं की हाथों मे महन्दी रचाई ,

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समिति उपाध्यक्ष भावना जोशी एडवोकेट ने की। समिति की सचिव मंजू पंत , कोषाध्यक्ष,ज्योति त्रिवेदी उपसचिव मुन्नी जोशी, के साथ ही कमला जोशी निर्मला तिवारी ,निर्मला जोशी, निर्मला पंत ,गंगा वर्मा, जया जोशी, राधिका जोशी, सुनैना मेहरा, आनन्दी मनराल, आदि समस्त समिति की सदस्याएं उपस्थित रहे सभी ने नृत्य आदि किया और एक दूसरे को तीज की बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.