147 total views

मध्य.प्रदेश मे पंचायती चुनाव हो रहे है । यह चुनाव अपने आप मे युगान्तरकारी चुनाव है क्योकि देश मे पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग मे शिकायत पहुंची कि प्रशासन ने उम्मीदवारों को यह छूट दे दी कि वह अपने मतदाताओं को शराब पिला सकते है ।यानि किसी राज्य में पंचायती चुनाव मे उम्मीदवारों को यह अनुमति मिल रही है कि वह अपने मतदाताओं को शराब पिला सकते है । यह खबर इन दिनों सोसियल मीडियां में तैर रही है । सोसियल मीड़िया में वाईरल हो रही इस खबर पर लोग समर्थन व बिरोध मे प्रतिक्रिया दे रहे है । कहा जा रहा है कि प्रशासन ने मतदाताओं से वकायदा ब्रान्ड का नाम पूछा है ।

यह खबर मध्यप्रदेश के छिदवाणा जिले से आ रही है । प्रशासन ने ढाई सौ ब्रान्ड की शराब को शामिल किया शराब का खर्च उम्मीदवारों के खर्च मे जोडा जायेगा , । जिसको लेकर काग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है । हालांकि प्रशासन ने इस पर अपनी सफाई दी है ।प्रशासन के कहा कि ब्रान्डेड शराब की लिष्ट, पकड़ी गई शराब के मूल्य को लेकर थी जो कुछ उम्मीदवारों के पास पहंच गई। यह कैसे पहुंची इस पर जांच चल रही है ।अत: सोसियल मीड़िया मे तैर रही यह खबर अर्धसत्य है पूर्ण सच यह है कि शराब पिलाने की अनुमति नही है । फिलहाल आज 3 जुलाई को वहां चुनाव प्रचार के दूसरे चरण का शोर थम गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.