17 total views

अल्मोड़ा राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ अल्मोड़ा में नगर पालिका अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय सफेद छड़ी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को मुख्य अतिथि माननीय मनोज तिवारी द्वारा स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया दृष्टि दिव्याग देहा आगरी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया दृष्टि दिव्याग अफराज अहमद अंसारी द्वारा गीत और विनय आगरी द्वारा मधुर सुन्दर प्रस्तुत किया गया सभी मंचासीन सभी गणमान्य जनों ने कार्यक्रम की प्रशंसा व्यक्त व्यक्त की कार्यक्रम को पूरा करने मे विभिन्न सहयोग दिया उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करते है दृष्टि दिव्याग बच्चों को समाज कल्याण विभाग की ओर से खुशी मैडम और सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने संयुक्त रूप से दृष्टि दिव्याग को सफेद छड़ी वितरित की और डाक्टर जेसी दुर्गापाल ने टोंकिग घड़ी वितरित की कार्यक्रम संयोजक चन्द्रमणी भट्ट ने इसके लिए राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ अल्मोड़ा की तरफ से दिल से धन्यवाद व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मनोज तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र राणा , महासचिव महेंद्र सिंह अधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दमणी भट्ट नीरज पंत रीता दुर्गापाल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे



इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी समेत मन्चासीन अतिथियो ने बच्चों को पुरुष्कयत किया । विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच कराई गई सफेद छड़ी भाषण प्रतियोगिता मे अब्ल रहे प्रतियोगियो को नकद पुरुष्कार दिया गया ।