52 total views
अल्मोड़ा विकासखंड चौखुटिया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे एवं समाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मासी क्षेत्र में दिल्ली मासी बस रानीखेत डिपो की बस को पुन सुचारू रूप से चलाई जाने की मांग की गई ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरिश्चंद्र सिंह रावत द्वारा चौखुटिया जनसभा में जुलाई 2016 में मासी भुमिया मंदिर से नैथना देवी तक ईको टूरिज्म क्षेत्र बनाने की घोषणा एव मासी में रोडवेज डिपो बनाने की घोषणा की थी जो आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी है अतः उन्होंने निवेदन किया है कि उपरोक्त घोषणाओ पर शीघ्र कार्रवाई करने और मासी दिल्ली बस सेवा पुनः संचालित करने की मांग की गई है