103 total views

अल्मोड़ा, 13 जनवरी 2023 जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चयनित 33 ग्राम पंचायतों के हटाए गए अवैध 20 कूड़ा डंपिंग स्थलों में यह निरीक्षण किया जाए कि ग्रामीणों ने उनमें पुनः कूड़ा डालना तो शुरू नहीं कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हटाए गए उक्त 20 कूड़ा डंपिंग क्षेत्रों में यदि दोबारा से कूड़ा डालना प्रारंभ होना पाया जाता है तो संबंधित ग्राम पंचायत को नोटिस जारी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सोर्स सेग्रिगेशन को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी उक्त 33 ग्राम पंचायतों में से किसी एक ग्राम पंचायत में लघु स्तर पर ट्रेंचिंग ग्राउंड का चयन करें तथा वहीं पर संबंधित ग्राम पंचायत सूखा एवं गीला कूड़ा को अलग अलग किया जाए साथ ही कहा कि गीले कूड़े को निस्तारित करने की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की रहे तथा सूखे कूड़े(प्लास्टिक वेस्ट) को निस्तारित करने की प्रक्रिया नगर पंचायत द्वारा की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेंचिंग ग्राउंड हेतु वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.