33 total views
अल्मोड़ा राजपुर व खत्याड़ी में आवासीय मकानों में लोगो को लंबे समय से भारी सीलन व पानी की निकासी की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,पिछले दिनों राजपुर वार्ड व खत्याड़ी के ग्रामीणों द्वारा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच को इन समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया गया था,धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सयोंजक विनय किरौला के नेतृत्व में इन इलाकों के दौरे के बाद धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की पहल पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा उपरोक्त स्थानो का भूगर्भ वैज्ञानिकों, सिचाई विभाग के सहायक अभियंता,जिला प्रशासन की टीम द्वारा घरों में सीलन व पानी के रिसाव की संयुक्त जांच का आदेश दिया गया आज उपरोक्त विभागों की सँयुक्त जांच हुई,जिसमे सीलन के मुख्य कारणों में भगोलिक स्थिति व पानी की निकासी की उपयुक्त व्सवस्था का न होना पाया गया है,जिसके समाधान के लिए ड्रैनेज प्लान तैयार किया जा रहा है।
जल्द ही जल्द ही राजपुर व खत्याड़ी वैसियों को सीलन व जल निकासी में हो रही समस्या से निजात दिलाया जाएगा।
इस मौके पर राजपुर व खत्याड़ी निवासीयो ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा सहित विनय किरौला,श्याम कनवाल,जगदीश नगरकोटी,सुषमा आर्या, रवि कनवाल,राहुल कनवाल,मुन्ना लटवाल,मयंक पंत आदि धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सदस्यों का आभार जताया।