121 total views

अल्मोड़ा, 06 दिसंबर सहायक परियोजना प्रबन्धक स्वजल चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना के निर्देशानुसार ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन विशेषकर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यालय जिला पंचायत अल्मोड़ा द्वारा वर्तमान में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत 12 मुख्य बाजारों के व्यापार मण्डल के अध्यक्षों को बाजार में उत्पन्न हो रहे कूड़े के निस्तारण हेतु जैविक एवं अजैविक कूड़े को पृथक-पृथक से दिये जाने और यूजर चार्ज को समय से जिला पंचायत में जमा करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द्र सिंह कठैत, अभियन्ता जिला पंचायत जगदीश प्रसाद, नवीन वर्मा, कसार देवी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मोहन रायल, सोमेश्वर व्यापर मण्डल के अध्यक्ष आनन्द सिंह बोरा, दन्या व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, कोसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.