101 total views

लमगड़ा पुलिस ने 05 हजार के ईनामी वांटेड को रामगढ़ से किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय एससएपी अल्मोडा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना लमगड़ा के *एफआईआर न0-24/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनोज कुमार विगत 04 माह से फरार चल रहा था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त मनोज कुमार पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था।

फरार/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में 05 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त मनोज कुमार की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में गठित लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी/सूचना संकलन कर अथक प्रयासों के बाद दिनांक 10.01.2023 को ईनामी अभियुक्त मनोज कुमार को रामगढ़ तिराहा, जनपद नैनीताल से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/ पता –
मनोज कुमार, उम्र- 42 वर्ष पुत्र स्व0 गोपाल राम, निवासी मल्ला ढौरा, थाना व जिला अल्मोड़ा

पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह
2-हेड कानि0 देवराज सिंह, थाना लमगड़ा
3-कानि0 मो0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
4-कानि0 विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
5-कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
6-कानि0 इन्द्र कुमार, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.