66 total views
अल्मोड़ा -24-जनवरी-आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में नौगांव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि, सरकार यदि विकास कार्यो में सुविधा के लिए दो विभागों में कार्यरत कर्मचारियों एकीकरण कर समान कार्य वितरण करना चाहती है तो उसे इसके लिए पहले एक समान नियमावली बनानी चाहिए जिसमें एकीकृत विभाग के कर्मचारियों को प्रोन्नति के समान अवसर प्राप्त हौं, केवल कार्य करने की ही समानता न हो। ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की हड़ताल से वर्षान्त में तेज गति से चलने वाले विकास कार्य निश्चित ही प्रभावित हौंगे और विकास में पहले से ही बहुत पिछड़े पर्वतीय क्षेत्रों के गांवों के अनेकों विकास कार्य इस वर्ष भी अपने लक्ष्य से पीछे रह जायेंगे इसलिए सरकार जनता के ब्यापक हित में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों के कृषि विभाग द्वारा जारी एकीकरण आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले ले ।