99 total views

उपवा जिलाध्यक्ष व एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में आयोजित हुआ जागरुकता कैम्प

महिला पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार की महिलायें हुई लाभान्वित

डा0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्ष उपवा उत्तराखण्ड के मार्गदर्शन में उपवा जिलाध्यक्ष श्रीमती रितु राय व श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक- 04.02.2023 को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु पुलिस लाईन अल्मोड़ा में जागरुकता कैम्प का आयोजन किया गया। *जागरुकता कैम्प में जिला महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा* से आयी चिकित्सकों की टीम *डा0 ऊषा खाती* व *स्टाँफ नर्स ज्योति* द्वारा कैम्प में उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुक करते हुए इस गंभीर बीमारी के कारणों व लक्षणों की जानकारी देकर रोकथाम के तरीके बताये गये जिससे सभी महिलायें लाभान्वित हुई। *जागरुकता कैम्प* में जिला नोडल अधिकारी उपवा म0उ0नि0 बरखा कन्याल, म0उ0नि0 एलआईयू सुमन, म0उ0नि0 हेमा कार्की, म0उ0नि0 पूनम रावत कोतवाली अल्मोड़ा सहित पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा/एलआईयू/कोतवाली अल्मोड़ा/महिला थाना अल्मोड़ा में नियुक्त महिला पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार की महिलायें उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.