117 total views

उत्तराखंड राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में ही संपन्न होगा यह29 नवंबर से आरंभ हो रहा है कुछ विधायक देहरादून में ही शीतकालीन सत्र कराने की पुरजोर वकालत कर चुके हैं ।इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने सभी सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बातचीत की है ।इस वर्ष में यह विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र होगा। जिसके हंगामेदार रहने की संभावना है। इस सत्र में अंकिता हत्याकांड. राज्य के कानून व्यवस्था, तथा विधायक पहाड़ों की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विकास के मद में और अधिक धनराशि की मांग करने वाले हैं। कांग्रेश पार्टी विधानसभा का सत्र गैरसैंण में आयोजित करने के पक्ष में है किंतु अवस्थापना विकास तथा सुविधाएं नहीं होने के कारण कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि सरकार गैर सेंण में सुविधाओं में विस्तार करें गैरसेंण को राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है किंतु गैरसैण में राजधानी का कोई भी स्वरूप अब तक सामने नही आया है। बिधानसभा मे नियमित स्टाफ नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.